Edited By VANSH Sharma, Updated: 12 Jul, 2025 05:25 PM

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा इलाके में पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक तेज़ कार्रवाई की है।
जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा इलाके में पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक तेज़ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को भारत में बिना वैध दस्तावेजों के घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी शनिवार को दी गई।
पुलिस के मुताबिक, फहीम अहमद नाम का यह व्यक्ति एशिया चौक के पास संदिग्ध हालत में घूम रहा था। यह जगह माता वैष्णो देवी यात्रा का बेस कैंप है। पुलिस की एक टीम वहां रूटीन चेकिंग कर रही थी, तभी उन्होंने फहीम को देखा। पुलिस को देखकर वह छिपने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
उसके पास से एक बांग्लादेशी पहचान पत्र मिला, लेकिन वह पासपोर्ट, वीजा या कोई भी वैध यात्रा दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहा। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसा है, जो देश के इमीग्रेशन कानूनों का उल्लंघन है।
कटरा थाने में उस पर विदेशी नागरिक कानून (Foreigners Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब जांच की जा रही है कि वह भारत क्यों आया है और शक जताया जा रहा है कि कहीं उसका किसी संदिग्ध या आतंकवादी संगठन से कोई संबंध तो नहीं है।
रियासी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की और कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को जानकारी दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here