Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Aug, 2024 07:31 PM
प्रदर्शनकारियों ने जहां बांग्लादेश सरकार और बांग्लादेश सेना के खिलाफ नारेबाजी की, वहीं उन्होंने बांग्लादेश के सैन्य प्रमुख पर कट्टर पंथियों का साथ देने का आरोप लगाया।
पुंछ ( धनुज शर्मा ): बंगला देश में विद्यार्थी आंदोलन की आड़ में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्या की जा रही है व मंदिरों की तोड़फोड़ की जा रही है। इसी के चलते विरोध में आज पुंछ में विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी लोकेश कुमार, सुदर्शन कुमार, युगल किशोर, कमलजीत सिंह, राजिन्द्र कुमार की अगुवाई में रोष प्रकट करते हुए बंगला देश के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।
ये भी पढे़ंः J&K के इस इलाके में 3 से 4 आतंकियों की छिपे होने की सूचना, तलाशी अभियान जारी
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने जहां बांग्लादेश सरकार और बांग्लादेश सेना के खिलाफ नारेबाजी की, वहीं उन्होंने बांग्लादेश के सैन्य प्रमुख पर कट्टर पंथियों का साथ देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जानबूझकर अल्पसंख्यकों की सामूहिक हत्याएं की जा रही हैं व हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को जलाया जा रहा है।
उन्होंने भारत की केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्याओं का संज्ञान ले और बांग्लादेश के सैन्य प्रमुख को कड़े शब्दों में चेतावनी दे। उन्होंने आग्रह किया कि केंद्र सरकार हस्तक्षेप करके अल्पसंख्यकों कि हत्याएं बंद करवाए व उनके जान-माल की रक्षा करे।