Delta Force को मिले नए मेजर जनरल, अब से इनके हाथों में होगी फोर्स की कमान
Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Nov, 2024 12:44 PM
उल्लेखनीय है कि बटौत स्थित डैल्टा बल की स्थापना 5 सितम्बर, 1994 को हुई थी
जम्मू: मेजर जनरल ए.पी.एस. बल ने जम्मू-कश्मीर के चिनाब घाटी क्षेत्र में आतंकवाद रोधी बल ‘डैल्टा फोर्स’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जी.ओ.सी.) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वह मेजर जनरल उपकार चंद्र का स्थान लेंगे।
यह भी पढ़ें : आतंकियों को चुन-चुन कर मार रहे सुरक्षाबल, बांदीपोरा के बाद अब इस जिले में एक Terrorist ढेर
कार्यभार संभालने के उपरांत मेजर जनरल ए.पी.एस. बल ने युद्ध स्मारक पर बहादुरों को पुष्पांजलि अर्पित की जिसके बाद उन्होंने बल के सभी रैंकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हर समय परिचालन तैयारियों के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में बढ़ते Terror को लेकर भड़के LG Sinha, जारी किए सख्त आदेश
उल्लेखनीय है कि बटौत स्थित डैल्टा बल की स्थापना 5 सितम्बर, 1994 को हुई थी जो किश्तवाड़, डोडा और रामबन के चिनाब घाटी जिलों में आतंकवाद का मुकाबला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here