Edited By Kamini, Updated: 04 Nov, 2025 12:42 PM

जिले में एक पटवारी को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है।
सांबा (अजय सिंह) : जिले में एक पटवारी को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेने के मामले में काबू किया है।
जिला सांबा में बीती रात एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबिश देकर एक पटवारी को लाखों की नकदी के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए पटवारी की पहचान सुनील वर्मा के रूप में की गई। हालांकि अभी तक कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है कि पटवारी से कितनी राशि बरामद की गई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार यह 10 लाख तक हो सकती है।
जानकारी अनुसार शाम के समय एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इस पटवारी के सांबा में हाइवे के किनारे बने एक प्राइवेट दफ्तर में छापा मारा और इसे गिरफ्तार करके नकदी और कागजात भी अपने कब्जे में लिए। लगभग 8 घंटे टीम इसकी जांच करती रही और फिर पटवारी को अपने साथ लेकर चली गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here