Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Dec, 2025 04:18 PM

इस महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन को अब युवा राजपूत सभा (YRS) का भी मजबूत समर्थन मिल गया है।
जम्मू ( तनवीर सिंह ) : जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में आगामी 15 दिसंबर 2025 को लखनपुर से लेकर उड़ी तक सभी ट्रांसपोर्ट सेवाएं ठप रहेंगी। यह व्यापक 'चक्का जाम' ऑल जे एंड के ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर बुलाया गया है।
इस महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन को अब युवा राजपूत सभा (YRS) का भी मजबूत समर्थन मिल गया है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के विरोध प्रदर्शन को मजबूती देने के लिए युवा राजपूत सभा के प्रधान मनदीप सिंह चिब अपने सभी सदस्यों के साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार करण सिंह वजीर से मिलने पहुंचे।
ऑल जे एंड के ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार करण सिंह वजीर ने घोषणा की कि 15 दिसंबर को यह चक्का जाम ट्रांसपोर्ट समुदाय के सामने आ रही गंभीर समस्याओं और प्रशासन की कथित उदासीनता के विरोध में किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here