Edited By Sunita sarangal, Updated: 20 Mar, 2025 11:22 AM

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
काजीगुंड(मीर आफताब): श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 9 पर्यटक घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः Jammu में सताने लगी गर्मी! इतने डिग्री तक जाएगा तापमान, जारी हुआ Alert
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड के पास हुई। उन्होंने बताया कि जम्मू से श्रीनगर जा रहा एक टेम्पो ट्रैवलर (संख्या PB01B-7720) पावर ग्रिड स्टेशन निपोरा के पास डिवाइडर से टकरा गया, जिससे यात्री घायल हो गए। अधिकारी ने बताया घायलों को इलाज के लिए जी.एम.सी. अनंतनाग ले जाया गया। उन्होंने बताया कि सभी घायल यात्रियों की हालत स्थिर है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, सख्त आदेश जारी
घायलों की पहचान विक्रम कुमार, पुत्र देवा राम, निवासी राजस्थान, उम्र 39 वर्ष, अवला कृष्ण चैतन्य, पुत्र अवला बाला नागेंद्र कृष्ण मूर्ति, निवासी आंध्र प्रदेश, उम्र 28 वर्ष, आफताब, पुत्र मोहम्मद वसीन सराय, निवासी उत्तर प्रदेश, उम्र 46 वर्ष; शंबो, पुत्र वकानो, निवासी मुंबई, उम्र 38 वर्ष; खोता, पुत्र माई राम, निवासी राजस्थान, उम्र 38 वर्ष; रामलाल, पुत्र शामलाल, निवासी मुंबई, उम्र 40 वर्ष; वबाक कुमार, पुत्र विनोद कुमार, निवासी मुंबई, उम्र 39 वर्ष; अनिल कुमार निवासी कलवा, मुंबई, उम्र 34 वर्ष और राहुल, पुत्र रशपाल, निवासी राजस्थान के रूप में हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here