Edited By Sunita sarangal, Updated: 20 Mar, 2025 10:55 AM

जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों हुई बारिश व बर्फबारी के बाद मौसम एक बार फिर से सामान्य चल रहा है।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों हुई बारिश व बर्फबारी के बाद मौसम एक बार फिर से सामान्य चल रहा है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ौतरी देखी गई है।
जम्मू में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया हालांकि आसमान में हल्के बादल छाए रहे फिर भी लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। बुधवार को मौसम सामान्य रहा। इसके साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। शाम के समय कुछ देर के लिए ठंडी हवाएं भी चलीं।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, सख्त आदेश जारी
करीब 2 सप्ताह से मौसम में बदलाव के चलते अधिकतर लोगों ने गर्म कपड़े पहनना छोड़ दिया है। कुछ महिलाओं और युवतियों को कॉटन के सूट में देखा गया है और दोपहर के समय के कई युवाओं और पुरुषों को भी टी-शर्ट में देखा गया है। शाम के समय दोपहिया वाहन चालकों को स्वेटर या जैकेट आदि पहने देखा जा सकता है। लोगों को अभी से ठंडे पेयजल पीते देखा जा सकता है। बाजारों में भी जगह-जगह ठंडे पेयजल पदार्थों की रेहड़ियां लगने लगी हैं। जम्मू में लगातार तापमान में बढ़ौतरी देखी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः Border पार करने की कर रहा था कोशिश, BSF जवानों ने चला दी गोलियां
वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू का अधिकतम तापमान 29 डिग्री के पार हो सकता है। विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 26 मार्च तक मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है। 27 और 28 मार्च को जम्मू-कश्मीर के कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here