Edited By VANSH Sharma, Updated: 07 Dec, 2025 04:01 PM

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मामला दर्ज कर लिया।
राजौरी (शिवम): जिला राजौरी के धनौर लोहरण स्थित रैठाल–खोरड़ मार्ग पर एक किराना दुकान में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने वार्ड नंबर 9 में परलाद सिंह पुत्र राम सिंह की दुकान का शटर तोड़कर नकदी और भारी मात्रा में सामान चोरी कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, चोर दुकान से महंगे सूखे मेवे, सिगरेट, बासमती चावल, देसी घी के पैकेट और नकदी लेकर फरार हो गए। वहीं दुकान में बिखरी वस्तुओं को देखकर यह साफ प्रतीत होता है कि चोरों ने पूरी दुकान की अच्छी तरह तलाशी ली।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरों ने दुकान में रखी पुलिस वर्दी को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि दुकान मालिक परलाद सिंह पुलिस विभाग में तैनात हैं और वारदात के समय ड्यूटी पर थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here