जम्मू-कश्मीर में टला बड़ा हादसा, सेना की तत्परता से बची मासूम जान
Edited By VANSH Sharma, Updated: 23 Jul, 2025 03:36 PM

एक भयानक हादसा होते-होते टल गया।
राजौरी (शिवम बक्शी): राजौरी जिले के बढ़ाला मंघ पुल के पास एक भयानक हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि पुल के पास एक बच्चा अचानक नदी में फंस गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घबरा गए।
सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया। उन्होंने तेजी से अभियान शुरू किया और बच्चे की तलाश में जुट गए। मौके से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राहतकर्मी पूरी मेहनत और समर्पण के साथ काम कर रहे हैं। प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
सभी के सामूहिक प्रयासों से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली। बच्चे को सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here