Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Mar, 2025 01:32 PM

ये सभी युवक पढ़े-लिखे थे और उन्हें विशेष रूप से थाईलैंड में डेटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी का लुभावना प्रस्ताव दिया गया था।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में साइबर ठगी और मानव तस्करी नेटवर्क का शिकार हुए 13 युवकों के मामले को सुलझा लिया है और युवकों को सुरक्षित वापस लाया है। ये युवक इंटरनेट मीडिया, खासतौर पर फेसबुक पर प्रसारित फर्जी नौकरी के प्रस्तावों के जरिए ठगी का शिकार हुए थे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ये सभी युवक पढ़े-लिखे थे और उन्हें विशेष रूप से थाईलैंड में डेटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी का लुभावना प्रस्ताव दिया गया था। उन्हें ऑनलाइन साक्षात्कार के बाद यात्रा टिकट भी दी गई थी। जानकारी के अनुसार जब वे थाईलैंड पहुंचे, तब उन्हें यह एहसास हुआ कि वे मानव तस्करों और साइबर ठगों का शिकार हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें - J&K में मौसम का बिगड़ा मिजाज, जानें अगले 24 घंटे का हाल
म्यांमार में पहुंचने के बाद इन युवकों को बंधक बना लिया गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर उन्हें सुरक्षित वापस लाने का प्रयास किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here