Edited By VANSH Sharma, Updated: 19 Aug, 2025 05:53 PM

जम्मू-कश्मीर में जून से शुरू हुई वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में जून से शुरू हुई वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रेलवे मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि कटरा–श्रीनगर रूट पर चल रही चारों वंदे भारत ट्रेनें लगातार हाउसफुल चल रही हैं। अगस्त के लिए लगभग सारी सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं।
जून में पहली ट्रेन 100 प्रतिशत भरी चली, जुलाई में 102 प्रतिशत तक पहुंच गई और अगस्त में भी 98 प्रतिशत सीटें भरी रहीं। वापसी की ट्रेन तीनों महीनों में 101 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी पर रही। दूसरी जोड़ी की ट्रेनें भी लगभग पूरी तरह भरी चलीं – जून में 94 प्रतिशत से शुरू होकर जुलाई में 100 प्रतिशत और अगस्त में 98 प्रतिशत तक पहुंचीं।
रेलवे अफसरों ने बताया कि 100 प्रतिशत से ज्यादा ऑक्यूपेंसी का मतलब है कि क्षमता से ज्यादा डिमांड है और वेटिंग टिकट भी शामिल हैं। अंजनी और चिनाब ब्रिज शुरू होने के बाद से जून में श्रीनगर सीधे रेल नेटवर्क से जुड़ा। फिलहाल रोजाना कटरा–श्रीनगर के बीच दो जोड़ी (कुल 4) वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं।
कटरा से ट्रेन सुबह 8:10 बजे चलकर 11 बजे श्रीनगर पहुंचती है। बीच में सिर्फ बनिहाल स्टेशन पर रुकती है। चेयर कार का किराया 715 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1,320 रुपये है। वापसी में ट्रेन दोपहर 2 बजे श्रीनगर से चलकर शाम 4:58 बजे कटरा पहुंचती है। इसका किराया चेयर कार 880 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास 1,515 रुपये है।
श्रीनगर–कटरा वंदे भारत ट्रेन शुरू होते ही यात्रियों की पहली पसंद बन गई है। इसका असर फ्लाइट्स पर भी दिख रहा है। पहले हवाई टिकट 10 से 15 हजार रुपये में मिलते थे, लेकिन अब एक दिन बाद का टिकट सिर्फ 2,500 रुपये में मिल रहा है। वंदे भारत ट्रेन ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here