Edited By Sunita sarangal, Updated: 22 Jan, 2025 01:03 PM
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को सुमित जंडियाल अपनी लाल रंग की थार में साइंस कॉलेज से ज्यूल चौक की तरफ आ रहा था।
जम्मू डेस्क : लगभग 2 दशक बाद जम्मू में एक बार फिर गैंगवार की गोलियों की गूंज से लोगों में दहशत फैल गई। जहां पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा प्रबंधों के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं शहर के अति व्यस्त ज्यूल चौक में 3 बदमाशों ने लाल रंग की थार पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिसमें थार सवार एक युवक सुमित जंडियाल उर्फ गटारू निवासी वार्ड नं. 9 विजयपुर की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः Breaking News : गणतंत्र दिवस से पहले पाकिस्तानी मंसूबे नाकाम
कौन था सुमित जंडियाल
जम्मू के मेन चौक ज्यूल चौक में गत दिवस एक युवक की थार गाड़ी में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान पूरे जम्मू में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जानकारी देते पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुमित जंडियाल की हत्या उसके ही राइवल गैंग के लोगों ने की है। सुमित जंडियाल गटारू गैंग का सरगना था। सुमित उर्फ गटारू पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसके चलते वह जेल में बंद था। अभी 2 महीने पहले ही उसे जमानत पर रिहा किया गया था।
यह भी पढ़ेंः Republic Day : बॉर्डर पर जारी हुआ Alert, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात
कैसे हुई वारदात
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को सुमित जंडियाल अपनी लाल रंग की थार में साइंस कॉलेज से ज्यूल चौक की तरफ आ रहा था। चौक पर जाम लगा हुआ था। इसी दौरान 3 बदमाश उसकी कार के आगे आए और थार पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। सूत्रों की मानें तो हमलावरों ने 4 से 5 गोलियां चलाई थीं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ेंः Medical Shops को लेकर अहम खबर, एक गलती और दुकान पर लग सकता है ताला
विरोधी गैंग ने ली जिम्मेदारी
सूत्रों के अनुसार गटारू की हत्या की जिम्मेदारी उसके विरोधी गैंग खौफ गैंग ने ली। इस बात की पुष्टि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डाल कर की। इसमें उन्होंने लिखा था कि उन्होंने अपने साथ की मौत का बदला लेने के लिए गटारू की जान ली है।
यह भी पढ़ेंः Rain-Snow Alert : जम्मू-कश्मीर में मौसम को लेकर जारी हुआ Update, पढ़ें
लंबे समय से चल रही दुश्मनी
सूत्रों के अनुसार खौफ गैंग व गटारू गैंग में पिछले काफी समय से रंजिश चली आ रही थी। हमलावर सुमित की रेकी कर रहे थे और ज्यूल में मौका मिलते ही उसकी हत्या कर दी। सुमित जंडियाल गटारू गैंग का सरगना बताया जा रहा है। इससे पहले भी सुमित पर जानलेवा हमले हो चुके हैं। सुमित को जन सुरक्षा अधिनियम (पी.एस.ए.) के तहत गत वर्ष जेल भेजा गया था।
यह भी पढ़ेंः Hotels, Resorts वाले जरा सावधान! कहीं आप तो नहीं ED की रडार पर
‘गटारू’ के कत्ल से तेज होगी गैंगवार
वहीं सुमित के कत्ल के बाद गैंगवार में तेजी आ सकती है। आपको बता दें कि गैंगवार की बढ़ती घटनाओं के बाद गत वर्ष अप्रैल में सांबा पुलिस ने कथित बदमाशों की एक लिस्ट जारी की थी जिसमें गटारू गैंग और खौफ गैंग के 30 से अधिक सदस्यों के नाम शामिल थे। बाद में मई महीने में पुलिस ने गटारू और उसके भाई पर पी.एस.ए. (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) लगाया था और उन्हें जेल में डाल दिया था। लगभग 2 महीने पहले ही वह जमानत पर छूटा था। हालांकि पुलिस ने पहले ही इसे बताया था कि विरोधी गैंग से इसकी जान को खतरा है लेकिन इसने इसे गंभीरता से नहीं लिया और उसका नतीजा मंगलवार को सामने आया जब इसके विरोधियों ने इसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ेंः Rajouri में हो रही रहस्यमयी मौतों को लेकर बड़ा Update, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए ये आदेश
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here