Edited By Sunita sarangal, Updated: 22 Jan, 2025 12:18 PM
जम्मू-कश्मीर में बुधवार तड़के सुबह नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) पार कर भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के लिए सेना के जवानों ने गोलीबारी की।
मेंढर(धनुज): जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार तड़के सुबह नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) पार कर भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के लिए सेना के जवानों ने गोलीबारी की। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।
यह भी पढ़ेंः Republic Day : बॉर्डर पर जारी हुआ Alert, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात
जानकारी देते जवानों ने रात करीब एक बजे ड्रोन की हरकत देखी और करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की। हालांकि मेंढर सेक्टर में सीमा के पास एक इलाके में कुछ देर मंडराने के बाद ड्रोन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पी.ओ.के.) में लौट गया। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दिन निकलते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन से कोई हथियार या नशीले पदार्थ न गिराए गए हों। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।
यह भी पढ़ेंः Medical Shops को लेकर अहम खबर, एक गलती और दुकान पर लग सकता है ताला
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here