Jammu : लापता लोगों के मामले में Terrorist Connection! जांच में जुटी यह खुफिया एजेंसी

Edited By Sunita sarangal, Updated: 08 Mar, 2025 11:01 AM

ntro team search kathua missing people

बता दें कि गत दिनों बिलावर के सडून क्षेत्र से शादी समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हुए 2 व्यक्तियों के साथ एक नाबालिग पिछले 2 दिनों से लापता है।

कठुआ : जिला कठुआ के बिलावर क्षेत्र में जंगल के इलाके में लापता हुए 3 लोगों की तलाश के लिए एन.टी.आर.ओ. (नैशनल टैक्नीकल रिसर्च आर्गेनाईजेशन) की टीम की मदद ली जा रही है। यही नहीं देर रात को लापता हुए लोगों की तलाश के लिए बाहरी प्रदेश से विशेष तौर पर ड्रोन मंगवाया जा रहा है जो रात को सर्च ऑप्रेशन करते हुए लापता लोगों का सुराग लगाने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ेंः Kashmir में Punjab के युवक का भयानक Accident, घर में छाया मातम

बता दें कि गत दिनों बिलावर के सडून क्षेत्र से शादी समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हुए 2 व्यक्तियों के साथ एक नाबालिग पिछले 2 दिनों से लापता है। सूत्रों की मानें तो इनमें से एक ने अपने परिवार के सदस्य को फोन कर बताया था कि वह जंगल के इलाके में रास्ता भटक गया है। जिसके बाद से ही सभी के फोन बंद आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः खास खबर : GPay और PhonePe Users को लग सकता है झटका

सूचना के बाद पुलिस, सुरक्षाबलों की टुकड़ियां लगातार इलाके में सर्च ऑप्रेशन चला रही हैं। हालांकि कई बार पूर्व में इस क्षेत्र में संदिग्धों की गतिविधियां भी देखी गई हैं। इसलिए इस मामले को लेकर सुरक्षाबल किसी भी तरह से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। यही कारण है कि विशेष तौर पर रात को एन.टी.आर.ओ. की टीम की मदद ली जा रही है और विशेष तौर पर बाहरी प्रदेश से रात के समय निगरानी करने वाले ड्रोन को भी मंगवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः गाड़ी पार्क करने पर होगी पिटाई, पढ़ें Social Media पर Viral हो रहा यह Post

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जारी बजट सत्र के दौरान बिलावर के विधायक सतीश शर्मा ने जंगल में लापता हुए लोगों का मुद्दा उठाया था जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के आई.जी.पी. भीम सेन टूटी के अलावा जम्मू कठुआ सांबा रेंज के डी.आई.जी. शिव कुमार और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पैशल ऑप्रेशन ग्रुप के एस.एस.पी. हैलीकॉप्टर के माध्यम से बिलावर पहुंचे हैं और अधिकारी जारी रिसर्च ऑप्रेशन की निगरानी कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक लापता हुए लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!