Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Oct, 2025 02:11 PM

कठिन और खतरनाक इलाकों में अब भारतीय जवान पहले से कहीं अधिक तेजी और सुरक्षा के साथ मिशन पूरा कर सकेंगे।
अखनूर ( रोहित मिश्रा ) : भारतीय सेना ने अपने बेड़े में कई नवीनतम और अत्याधुनिक ऑल-टेरेन व्हीकल (ATV) शामिल किए हैं, जिससे उसकी गतिशीलता और सामरिक क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। ये वाहन विशेष रूप से कठिन भौगोलिक परिस्थितियों, ऊंचे पहाड़ी इलाकों और सीमावर्ती दुर्गम क्षेत्रों व बर्फीले रास्तों में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।
सेना में शामिल ये नए 4x4 ड्राइवट्रेन वाले ऑल-टेरेन वाहन न केवल शक्तिशाली हैं, बल्कि पूरी तरह से सुरक्षित और आत्मनिर्भर भी हैं। इनमें सेंट्रल टायर इन्फ्लेशन सिस्टम, सेल्फ-रिकवरी विंच, और हाई-ट्रैवल ऑल-व्हील इंडिपेंडेंट सस्पेंशन जैसी आधुनिक तकनीकें शामिल हैं, जो किसी भी मौसम या भूभाग में संचालन को आसान बनाती हैं।
इन वाहनों की सुरक्षा क्षमता भी बेहद मजबूत है। ये 7.62 मिमी गोला-बारूद का सामना करने में सक्षम हैं और इनमें ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर तथा एंटी-टैंक डायरेक्टिव मिसाइलें भी फिट की जा सकती हैं। बम या बारूद के खतरे से निपटने के लिए इनकी बॉडी विशेष रूप से तैयार की गई है, जिससे सैनिकों को अधिकतम सुरक्षा मिलती है।
‘बॉडी-ऑन-फ्रेम ऑफ-रोडर’ डिजाइन वाले इन वाहनों में पर्याप्त स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है, जिससे अतिरिक्त जवान या हथियार आसानी से ले जाए जा सकते हैं।
रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ये वाहन भारतीय सेना की सामरिक तैयारी, गतिशीलता और ऑपरेशनल दक्षता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे। कठिन और खतरनाक इलाकों में अब भारतीय जवान पहले से कहीं अधिक तेजी और सुरक्षा के साथ मिशन पूरा कर सकेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here