Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Mar, 2025 05:32 PM

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
कटड़ा: आगमी 30 मार्च से चैत्र नवरात्र को लेकर वैष्णो देवी भवन पर सुरक्षा प्रबंध को अधिक कड़ा किया जा चुका है। ताकि नवरात्र के दौरान के दौरान मां भगवती के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में अतिरिक्त जवानों की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे व आधुनिक उपकरणों से भी यात्रा मार्ग पर हर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की जांच होगी।
ये भी पढ़ेंः Update Kathau Encounter: गोली लगने से SDPO बॉर्डर की हालत गम्भीर, GMC Jammu रैफर
सीईओ के अनुसार इस बार नवरात्र के दौरान दक्षिणी डियोड़ी पर क्यू काम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है, जिसपर 2000- 2500 यात्री रुक सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ही एक काम्प्लेक्स अर्द्धकुवारी पर भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार भी नवरात्र के दौरान दिव्यांग श्रद्धालुओं को निशुल्क बैटरी कार तो मिलेगी ही, पर इस बार दिव्यांग लोगों के लिए अर्द्ध कुंवारी में आरती में विशेष स्लॉट भी रखे गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Train To Kashmir पर बड़ी खबर : April की इस तारीख से चलेगी Vande Bharat
नवरात्रों के दौरान मां भगवती के दर्शन में व्रत रखकर श्रद्धालु आते हैं ऐसे में निशुल्क लंगरों पर खाने के साथ-साथ फलहार आदि का विशेष प्रबंध होगा।