कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर होगा आसान, रेलवे विभाग ने दी हरी झंडी

Edited By Sunita sarangal, Updated: 16 Jan, 2025 10:14 AM

katra riyasi rail track gets approval

उल्लेखनीय है कि सी.आर.एस. ने जनवरी महीने की शुरूआत में ट्रैक का विस्तृत निरीक्षण किया था

जम्मू-कश्मीर: रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सी.आर.एस.) द्वारा बुधवार को माल और यात्रियों की सार्वजनिक ढुलाई के लिए नवनिर्मित 17 किलोमीटर लंबे कटड़ा-रियासी रेल ट्रैक को मंजूरी दे दिए जाने के चलते कश्मीर को कन्याकुमारी के साथ रेल सम्पर्क के माध्यम से जोड़ने का लंबे समय से संजोया गया सपना साकार होने वाला है।

रेलवे अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सी.आर.एस. दिनेश चंद देशवाल ने 7 पन्नों के प्राधिकरण पत्र में कटड़ा और रियासी स्टेशनों के बीच ब्रॉड-गेज लाइन के उद्घाटन के लिए हरी झंडी दे दी है।

यह भी पढ़ेंः यात्री ध्यान दें! Vaishno Devi सहित Jammu जाने में होगी मुश्किल, कई Trains हुईं रद्द

उल्लेखनीय है कि सी.आर.एस. ने जनवरी महीने की शुरूआत में ट्रैक का विस्तृत निरीक्षण किया था जिसमें मोटर ट्रॉली निरीक्षण, पैदल जांच और कटड़ा से बनिहाल तक एक स्पीड ट्रायल शामिल था। ओ.एम.एस. उपकरण से सुसज्जित इलैक्ट्रिक लोकोमोटिव द्वारा खींची गई एक विशेष निरीक्षण ट्रेन का उपयोग करके दोनों दिशाओं में किए गए परीक्षण में 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति दर्ज की गई थी।

देशवाल ने कहा कि सभी दस्तावेजों, सुरक्षा प्रमाणपत्रों और उनके निरीक्षण के दौरान सैंपल की जांच के आधार पर वह संतुष्ट हैं कि माल और यात्री यातायात के लिए इस खंड को खोलने के सभी प्रावधानों को पूरा किया गया है। इस महत्वपूर्ण रेल लिंक की मंजूरी भारत को देश के सबसे उत्तरी और सबसे दक्षिणी हिस्सों के बीच निर्बाध सम्पर्क के सपने को साकार करने के करीब लाएगी।

यह भी पढ़ेंः Kashmir जाना हुआ आसान, जल्द मिलेंगी 2 और Vande Bharat Trains, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

कश्मीर तक जाने वाली रेलवे लाइन में 38 सुरंगें हैं जिनमें टी-49 12.75 किलोमीटर लंबी देश की सबसे लंबी रेल सुरंग शामिल है। इस लाइन में 927 पुल हैं जिनमें रियासी जिले में चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज भी शामिल है जो 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

99/2

11.2

Rajasthan Royals

Kolkata Knight Riders are 99 for 2 with 8.4 overs left

RR 8.84
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!