Breaking : घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, इन रास्तों पर न करें सफर

Edited By Sunita sarangal, Updated: 01 Mar, 2025 12:28 PM

jammu road closed due to rain

वहीं तीन दिन की बारिश ने गाड़ियों के पहियों को भी रुकने पर मजबूर कर दिया है।

जम्मू/उधमपुर(मुकेश/तनवीर सिंह): आर.एस. पुरा क्षेत्र के टांडा से सिंबल मोड़ तक जाने वाली मुख्य सड़क जगह-जगह गड्ढों से भर गई है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में हालात और खराब हो जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों ने पी.डब्ल्यू.डी. विभाग से जल्द मरम्मत की मांग की है ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के इस जिले के लिए आफत बनी Snowfall, महिला को ऐसे पहुंचाया Hospital

वहीं तीन दिन की बारिश ने गाड़ियों के पहियों को भी रुकने पर मजबूर कर दिया है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद हो गया है वहीं जिला उधमपुर के जखेनी के पास ट्रैफिक पुलिस ने सुबह श्रीनगर, डोडा  और किश्तवाड़ जा रही गाड़ियों को रोका। इस दौरान देखते ही देखते गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। जिला उधमपुर और जिला रामबन दोनों जिलों को जोड़ने वाली नर्सरी टनल के पास लैंडस्लाइड होने के कारण यातायात को रोकना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः Poonch River Accident Update : नदी से मिला एक और श%व, मृतकों की संख्या बढ़ी

वहीं अभी सूत्रों से मिली के जानकारी अनुसार डोडा किश्तवाड़ जाने वाली गाड़ियों को अनुमति दे दी गई है लेकिन श्रीनगर जाने वाली गाड़ियों को अभी अनुमति नहीं है। ट्रैफिक विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि अगर वे जम्मू से निकल रहे हैं तो पहले ट्रैफिक कंट्रोल रूम में फोन कर कर रास्ते का पता लगा लें। इसके बाद ही घर से निकलने की कोशिश करें नहीं तो वे जाम में फंस सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

54/0

4.3

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Rajasthan Royals need 127 runs to win from 15.3 overs

RR 12.56
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!