Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Jun, 2025 05:01 PM

उमर अब्दुल्ला ने अपने भाषण में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया।
कटरा ( तनवीर सिंह ) : आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में वंदे भारत ट्रेन को श्रीनगर की तरफ हरी झंडी देकर रवाना किया। उसके बाद जब Omar Abdullah स्टेज से अवाम को संबोधित कर रहे थे। उमर अब्दुल्ला ने अपने भाषण में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में इलेक्शन जीत कर देश के प्रधानमंत्री बनकर कटरा रेलवे स्टेशन का इनॉग्रेशन करने पहुंचे थे, तब लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा MOS रेलवे थे और मैं रियासत का मुख्यमंत्री हुआ करता था। लेकिन मनोज सिंह की प्रमोशन हुई उन्हें जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का उपराज्यपाल बना दिया गया और मेरी डिमोशन हुई, मुझे जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का मुख्यमंत्री। उमर अब्दुल्ला ने कहा अब हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा देंगे।
ये भी पढ़ेंः दुनिया का सबसे ऊंचा Chenab रेलवे पुल... 'एफिल टावर' को भी छोड़ा पीछे, जानें इसकी खासियत
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here