जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र की कार्यवाही स्थगित, BJP विधायकों ने लॉन में की मीटिंग

Edited By Sunita sarangal, Updated: 08 Nov, 2024 01:54 PM

jammu kashmir assembly session last day

वहीं भाजपा के विधायक लगातार नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रस्ताव को खारिज करने की मांग कर रहे हैं।

श्रीनगर(मीर आफताब): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी विधायकों को मार्शलों द्वारा बाहर निकाले जाने और खुद वर्कआउट करने के विरोध में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लॉन में एक समानांतर बैठक की।

इस दौरान भाजपा विधायक शाम लाल शर्मा ने स्पीकर की भूमिका निभाते हुए प्रस्ताव के खिलाफ बोलने वाले सदस्यों को सुना। बीजेपी विधायक पवन गुप्ता ने समानांतर विधानसभा में कहा कि जिस तरह से उनकी पार्टी के माननीय सदस्यों के साथ बर्ताव किया गया, वह बदमाशी है। स्पीकर के अनुभव के कारण उन्हें बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया उसकी वह कड़ी निंदा करते हैं।

जानकारी के मुताबिक एम.एल.ए.आर.एस. पठानिया ने कहा कि यह एक वास्तविक सभा है। आइए यहां जनता के मुद्दों पर चर्चा करें। इस मौके पर विधानसभा के कई अन्य सदस्यों ने भी अपनी बात रखी। बीजेपी विधायक चंद्र प्रकाश गंगा ने सदन में पोस्टर लाने वाले विधायकों को अलगाववादी करार दिया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अधिकांश विधायकों को उस समय बाहर कर दिया गया जब वे जम्मू-कश्मीर में विशेष दर्जे पर पारित प्रस्ताव को वापस लेने की मांग को लेकर सदन में घुसने की कोशिश कर रहे थे। बाद में बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट कर दिया। बीजेपी के करीब 12 विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया। स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने मार्शलों से उन्हें सदन में प्रवेश न करने देने को कहा था। बाद में बीजेपी विधायक विधानसभा लॉन से वॉकआउट कर चले गए, जबकि शुक्रवार की नमाज के मद्देनजर विधानसभा की कार्यवाही फिलहाल रोक दी गई है।

 

 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अधिकांश विधायकों को शुक्रवार को मार्शल द्वारा बाहर निकाल दिया गया, क्योंकि वे जम्मू-कश्मीर में विशेष दर्जे पर पारित प्रस्ताव को वापस लेने की मांग को लेकर सदन के वेल में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

BJP Walkout from Jammu Kashmir Assembly Session

जानकारी के अनुसार एन.सी. विधायक जाविद बेग के भाषण के बीच, भाजपा विधायक नारेबाजी के बीच वेल में घुस गए। भाजपा के लगभग 12 विधायकों को मार्शल द्वारा सदन से बाहर निकाल दिया गया। स्पीकर अब्दुर रहीम राथर ने मार्शलों से कहा कि वे उन्हें सदन में प्रवेश न करने दें। इस बीच भाजपा के शेष 11 विधायकों ने विरोध में सदन से वॉकआउट कर लिया।

 

 

 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में आज भी जमकर हंगामा हो रहा है। कुपवाड़ा से पी.डी.पी. विधायक के अनुच्छेद 370 की बहाली पर बैनर दिखाने पर हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। भाजपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद लंगेट के विधायक और इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद शेख को स्पीकर के आदेश पर सदन से बाहर निकाला गया। फिर स्पीकर के आदेश पर भाजपा विधायकों को भी मार्शलों ने सदन से बाहर निकाल दिया।

 

यह भी पढ़ें :  धू-धू कर जलने लगे Jammu Kashmir के जंगल, Video में देखें आग की भयानक लपटें

 

श्रीनगर में आज विधानसभा का आखिरी और पांचवां दिन शुरू हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में फिर से शोर-शराबा शुरू हो गया। आज भी विधानसभा में हंगामा देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir Breaking : सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, मारे गए 2 आतंकी

जानकारी के अनुसार सदन में शोर मचाने पर विधायक लंगेट खुर्शीद शेख को स्पीकर के आदेश पर सदन से बाहर निकाल दिया गया। वहीं भाजपा के विधायक लगातार नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रस्ताव को खारिज करने की मांग कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!