यात्रीगण ध्यान दें ! J&K में कई Trains रद्द, Railway का बड़ा Update

Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Feb, 2025 12:13 PM

big from railways many trains will be cancelled in jammu and kashmir

इन ट्रेनों के रद्द होने के चलते, लंबी दूरी की यात्रा करना अधिक कठिन हो सकता है।

जम्मू डेस्क :  मसीत स्टेशन पर उच्चीकरण कार्यों के कारण जम्मूतवी और हरदोई-बालामऊ स्टेशन के बीच 9 से 26 फरवरी तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इस अवधि में यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले से योजना बनाने की सलाह दी गई है ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यात्रियों को अपने यात्रा कार्यक्रम की समीक्षा करनी चाहिए और वैकल्पिक व्यवस्था करने पर विचार करना चाहिए। यदि कोई विशेष ट्रेन रद्द की गई है, तो संबंधित रेलवे कार्यालय या वेबसाइट से नवीनतम जानकारी प्राप्त करना चाहिए। 

 इनमें शामिल हैं:

15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (9, 16, 23 फरवरी)
15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस (12, 19, 26 फरवरी)
12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (9, 16, 23 फरवरी)
12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस (7, 14, 21, 28 फरवरी)
15119-20 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस (15-17 फरवरी)

इन ट्रेनों के रद्द होने के चलते, लंबी दूरी की यात्रा करना अधिक कठिन हो सकता है। 

ये भी पढ़ेंः  5 आतंकियों की घुसपैठ से J&K में तनाव, जवानों ने कसी कमर

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!