Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Jan, 2025 11:01 PM
लिस अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकार के अवैध गतिविधियों में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है।
जम्मू डेस्क : गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के तीन सिक्योरिटी गार्डों को गिरफ्तार किया है, जो बिना लाइसेंस के हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दाऊद खान, मुख्तार और आजाद खान हैं, जो स्थानीय मीट फैक्टरी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे थे। इन तीनों आरोपियों ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जारी लाइसेंसी हथियारों का इस्तेमाल किया था। दाऊद और मुख्तार अपने पिता के लाइसेंस पर हथियार चला रहे थे, जबकि आजाद अपने भाई के लाइसेंस का इस्तेमाल कर रहा था।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: J&K में ठंड की मार, जानें किन इलाकों में होगा Snowfall
पुलिस ने आरोपियों से AK 32 बोर की रिवाल्वर, 9 कारतूस, दो 12 बोर की बंदूकें और 14 कारतूस बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने बिना लाइसेंस सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकार के अवैध गतिविधियों में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ेंः सीएम Omar Abdullah ने बांधे PM Modi की तारीफों के पुल, बोले...
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here