Poonch में VDC सदस्यों ने SSP से मिल लगाई गुहार...

Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Jul, 2024 04:42 PM

in poonch vdc members met the ssp and appealed

एसपी ने इस बात का आश्वासन दिया कि उनकी इन मांगों पर पहले से ही गौर किया जा रहा है और जल्दी ही इसका हल भी हो जाएगा।

पुंछ ( धनुज शर्मा ):  आज पुंछ से जिले के वीडीसी सदस्यों ने जिला संयोजक दलीप सिंह राठौर की अगुवाई में अपनी मांगों को लेकर एस एस पी पुंछ युगल मिन्हास से उनके कार्यालय पर मुलाकात की । इस मुलाकात के दौरान वीडीसी सदस्यों ने पुंछ और राजौरी के वीडीसी सदस्यों को मासिक वेतन देने और उन्हें आधुनिक हथियार प्रदान करने की मांग उठाई। जिस पर एसपी ने इस बात का आश्वासन दिया कि उनकी इन मांगों पर पहले से ही गौर किया जा रहा है और जल्दी ही इसका हल भी हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Breaking News: Pathankot में मिले संदिग्धों के Foot Prints, गतिविधियों पर FDA की पैनी नजर

 इस अवसर पर दिलीप सिंह ठाकुर और उनके साथियों का कहना है  कि वे 1996 से बतोर वीडीसी सदस्य कम कर रहे हैं और उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। जम्मू प्रांत के दस में केवल पुंछ-राजौरी को छोड़कर अन्य आठ जिलों के वीडीसी सदस्यों को वेतन दिया जाता है, ऐसे में अब उनकी मांग है कि उन्हें भी वेतन दिया जाए। उनका कहना है कि जिस प्रकार अभी राजौरी में हमारे वीडीसी सदस्य शौर्य चक्र विजेता पुरुषोत्तम लाल के घर पर जिस प्रकार आतंकियों ने हमला किया, अगर उसके पास आधुनिक हथियार होते तो एक भी आतंकी बच कर नहीं जा सकता था, इसलिए उन्हें आधुनिक हथियार प्रदान किए जाएं।

ये भी पढ़ेंः  भालुओं के आतंक से जूझ रहा J&K का ये इलाका, घात लगाकर किया जानलेवा हमला

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!