Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Jul, 2024 04:42 PM

एसपी ने इस बात का आश्वासन दिया कि उनकी इन मांगों पर पहले से ही गौर किया जा रहा है और जल्दी ही इसका हल भी हो जाएगा।
पुंछ ( धनुज शर्मा ): आज पुंछ से जिले के वीडीसी सदस्यों ने जिला संयोजक दलीप सिंह राठौर की अगुवाई में अपनी मांगों को लेकर एस एस पी पुंछ युगल मिन्हास से उनके कार्यालय पर मुलाकात की । इस मुलाकात के दौरान वीडीसी सदस्यों ने पुंछ और राजौरी के वीडीसी सदस्यों को मासिक वेतन देने और उन्हें आधुनिक हथियार प्रदान करने की मांग उठाई। जिस पर एसपी ने इस बात का आश्वासन दिया कि उनकी इन मांगों पर पहले से ही गौर किया जा रहा है और जल्दी ही इसका हल भी हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: Pathankot में मिले संदिग्धों के Foot Prints, गतिविधियों पर FDA की पैनी नजर
इस अवसर पर दिलीप सिंह ठाकुर और उनके साथियों का कहना है कि वे 1996 से बतोर वीडीसी सदस्य कम कर रहे हैं और उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। जम्मू प्रांत के दस में केवल पुंछ-राजौरी को छोड़कर अन्य आठ जिलों के वीडीसी सदस्यों को वेतन दिया जाता है, ऐसे में अब उनकी मांग है कि उन्हें भी वेतन दिया जाए। उनका कहना है कि जिस प्रकार अभी राजौरी में हमारे वीडीसी सदस्य शौर्य चक्र विजेता पुरुषोत्तम लाल के घर पर जिस प्रकार आतंकियों ने हमला किया, अगर उसके पास आधुनिक हथियार होते तो एक भी आतंकी बच कर नहीं जा सकता था, इसलिए उन्हें आधुनिक हथियार प्रदान किए जाएं।
ये भी पढ़ेंः भालुओं के आतंक से जूझ रहा J&K का ये इलाका, घात लगाकर किया जानलेवा हमला