Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Jul, 2024 12:37 PM
मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी द्वारा उनसे 12 से 14 घंटे काम लिया जाता है
कठुआ(लोकेश): जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य में लगे सैंकड़ों मजदूरों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कठुआ के सकते चक में हाईवे निर्माण कार्य को ठप कर मेगा कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हाईवे निर्माण कार्य में लगे इन मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी द्वारा उन्हें 2 सालों से 15 हजार वेतन दिया जा रहा है जबकि इतने में परिवार चलना काफी मुश्किल होता है।
यह भी पढ़ें : Breaking : आतंकी हमलों के बाद कठुआ में हाई लैवल मीटिंग, पंजाब के DGP सहित कई बड़े अधिकारी शामिल
मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी द्वारा उनसे 12 से 14 घंटे काम लिया जाता है, जबकि उन्हें मात्र 15 हजार वेतन दिया जाता है। जितने समय कंपनी के कर्मचारियों व मजदूरों द्वारा काम किया जाएगा, उतना वेतन उन्हें मिलना चाहिए। कंपनी के अधिकारीयों को वेतन बढ़ने के लिए जब भी कहते हैं तो मेगा कंपनी के अधिकारी उन्हें बाहर निकालने की धमकी देते हैं। इस तरीके का रवैया कंपनी के अधिकारी मजदूरों के साथ अपना रहे हैं।