Update : अब फिर किसी साजिश में आतंकी, Samba में दिखे ...., इलाका सील
Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Jun, 2025 01:20 PM

धिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके को तुरंत पुलिस और सेना के संयुक्त दलों द्वारा घेर लिया गया
जम्मू : सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में धार रोड पर ग्रामीणों द्वारा दो संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना दिए जाने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान जारी है, लेकिन अभी तक संदिग्ध व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे लड़ाकू वर्दी पहने हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K में विकास का पहिया तेज ! इस National Highway पर अब नहीं लगेगा लंबा जाम, मिली राहत
उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने कथित तौर पर रात के समय नुड गांव के आसपास के एक स्कूल के पास संदिग्ध व्यक्तियों को देखा और पुलिस को सूचित किया। अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके को तुरंत पुलिस और सेना के संयुक्त दलों द्वारा घेर लिया गया और तड़के तलाशी अभियान शुरू किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here