J&K में विकास का पहिया तेज ! इस National Highway पर अब नहीं लगेगा लंबा जाम, मिली राहत
Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Jun, 2025 12:03 PM

यह बाईपास शहर के सुगम यातायात और बेहतर बुनियादी ढांचे की दिशा में एक अहम कदम है
पुलवामा ( मीर आफताब ) : पुलवामा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 444 के पहले चरण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इस परियोजना के तहत बने नए बाईपास से अब पुलवामा शहर को ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या से निजात मिल सकेगी। राजपोरा के विधायक गुलाम मोहिउद्दीन मीर ने इस उपलब्धि पर संतोष जताते हुए कहा कि यह बाईपास शहर के सुगम यातायात और बेहतर बुनियादी ढांचे की दिशा में एक अहम कदम है।
ये भी पढ़ेंः Samba: संदिग्ध की हलचल से इलाके में हड़कंप, हरकत में आए सेना के जवान
पुलवामा में एनएच 444 पर काम तेजी से चल रहा है, ऐसे में काम के पहले चरण में राजपोरा रोड से पुलवामा में नेवा रोड तक बाईपास बनने से शहर में ट्रैफिक जाम से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में परिवहन और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलवामा जिले में विभिन्न सड़कों को चौड़ा करने का प्रस्ताव पर काम चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here