Edited By Sunita sarangal, Updated: 01 Nov, 2024 04:02 PM
रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु और लोग श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा दर्शन करने आते हैं और जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं।
जम्मू डेस्क : भारतीय रेलवे ने ट्रेन की टिकट बुक करवाने को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किया है। रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु और लोग श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा दर्शन करने आते हैं और जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं। इसी बीच लोग अपनी यात्रा को आसान बनाने के चलते कई महीने पहले ही टिकट बुक करवा लेते हैं लेकिन अब ऐसा मुमकिन नहीं है।
यह भी पढ़ें : GMC आने वाले मरीजों के लिए खुशखबरी, विभाग ने लिया अहम फैसला
जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग की अवधि घटा दी है। पहले यात्री 4 महीने पहले तक यानी 120 दिन पहले तक बुकिंग करवा सकते थे लेकिन आज से यानी 1 नवंबर, 2024 से केवल 60 दिन पहले ही बुकिंग हो सकेगी। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि टिकट कैंसल की समस्या कम हो सके और सीटों की बर्बादी न हो। भारतीय रेलवे द्वारा जो नए नियम लागू किए गए हैं वो इस प्रकार हैं
1 नवंबर, 2024 से यात्री अगर टिकट बुक करता है तो उसे अधिक से अधिक 60 दिन का समय मिलेगा। वहीं अगर किसी ने 31 अक्तूबर, 2024 से पहले टिकट बुक करवाई है तो उन पर उक्त नियम लागू नहीं होंगे।
अगर किसी यात्री ने 60 दिन से अधिक के लिए टिकट बुक की हुई है तो उसे टिकट कैंसल करने के लिए नए नियम के अनुसार चलना होगा। इसका मतलब यह है कि उसे 60 दिन के अंदर ही टिकट कैंसल करनी होगी।
कुछ ट्रेनों में पहले से ही टिकट बुकिंग के लिए कम समय की सुविधा है। ऐसी ट्रेनों पर उक्त नियम लागू नहीं होंगे। इन ट्रेनों में गोमती एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस जैसी रेलगाड़िय़ां शामिल हैं।
जो भी विदेशी यात्री ट्रेनों में सफर करने के लिए टिकट बुक करवाएंगे उनके लिए नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वे यात्री 365 दिनों की बुकिंग सीमा में ही रिजर्वेशन कर सकेंगे।
रेल मंत्रालय के अनुसार 120 दिन की अवधि में लगभग 21 प्रतिशत टिकट कैंसल हो जाते थे इसके चलते ही कम अवधि वाला नया नियम लागू किया गया है ताकि टिकट कैंसल करने की समस्या कम हो सके। इससे रेलवे को आर्थिक नुकसान नहीं होगा और यात्रियों को भी परेशानी नहीं होगी।
दिवाली जैसे त्योहारों के सीजन में भी उक्त नियम से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। कई लोग अपने गांवों और शहरों की यात्रा करते हैं जिसके चलते उन्हें टिकट बुकिंग दौरान बहुत कम सीटें मिलती हैं। इस नए नियम के आने से अब यात्रियों की परेशानी कम हो जाएगी।
भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए इस नए नियम के बाद कालाबाजारी और अवैध वसूली को भी रोका जा सकेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here