श्री बुड्ढा अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु जरा ध्यान दें, जारी किया गया नोटिस
Edited By Sunita sarangal, Updated: 30 Jul, 2024 12:53 PM
गौरतलब है कि इस साल यात्रा 17 अगस्त तक चलेगी।
जम्मू(धनुज): श्री बुड्ढा अमरनाथ यात्रा को लेकर जरूरी नोटिस जारी किया गया है। पुंछ के डिप्टी कमिश्नर द्वारा इस नोटिस में पहली बार यात्रा को लेकर समय सीमा तय की गई है।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड के कई Actors, Directors आएंगे जम्मू-कश्मीर, जानें क्या है वजह
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रहे आतंकी हमलों और पुंछ, डोडा, रियासी के इलाकों में संदिग्धों के देखे जाने की खबरों के बढ़ने के चलते एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा उक्त फैसला लिया गया है। इस नोटिस में बताया गया है कि श्री बुड्ढा अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु चाहे वह जत्थे में हों या अकेले सभी के लिए आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के मुताबिक यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु राजौरी से पुंछ आने के लिए शाम 4 बजे से पहले ही पहुंचेंगे और वापसी के समय श्रद्धालुओं को दोपहर 12 बजे तक लौट जाना होगा नहीं तो उनकी गाड़ियों को आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra: श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, इस जिले में रोकी गई यात्रा
ये आदेश श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर ही लिए गए हैं जिनका पालन करना अनिवार्य है। गौरतलब है कि इस साल यात्रा 17 अगस्त तक चलेगी।