Edited By Neetu Bala, Updated: 12 May, 2025 12:42 PM

बीती रात अखनूर के राह सलियोट इलाके में तब हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक ड्रोन को देखा।
अखनूर : बीती रात अखनूर के राह सलियोट इलाके में तब हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक ड्रोन को देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसने मौके पर पहुंच कर ड्रोन को अपन कब्जे में ले लिया। इस घटना के बाद लोगों में भय का माहौल देखा गया है।
ये भी पढ़ेंः J&K में 2 दिन रहेंगे भारी, इन इलाकों में तेज बारिश व भूस्खलन की संभावना
जब स्थानीय लोगों ने यह ड्रोन देखा तो चौकी चौरा पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ड्रोन को जब्त कर लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ड्रोन का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन की जांच के बाद ही अधिक जानकारी सामने आ सकेगी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान द्वारा भारत पर ड्रोन व हवाई हमले किए थे। चाहे दोनों देशों के बीच सीजफायर का समझौता हो गया है, लेकिन पाकिस्तान पर भरोसा करना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन व सुरक्षा बल सतर्क हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here