Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Dec, 2024 03:29 PM
![there was a ruckus over iltija mufti s statement hindutva is a disease](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_15_18_241611303sdfsdfsdfsdfsefewrfwer-ll.jpg)
इल्तिजा मुफ्ती के इस बयान का बजरंग दल ने विरोध जताया है और इसकी कड़ी आलोचना की है।
जम्मू ( तनवीर ) : महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती द्वारा हिंदुत्व के खिलाफ दिए बयान के बाद बवाल मच गया है। इल्तिजा मुफ्ती के इस बयान कि 'हिंदुत्व एक बीमारी हैं...' ने कई हिंदुओं की भावनाओं के ठेस पहुंचाई है , जिसके चलते राष्ट्रीय बजरंग दल जम्मू ने इल्तिजा मुफ्ती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 'जय श्री राम' के नारे पर अपनी बात रखते हुए इल्तिजा ने कहा कि इसका उपयोग आजकल लिंचिंग में हो रहा है। इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया के प्लेट फार्म X पर अपलोड किया है। इल्तिजा मुफ्ती के इस बयान का बजरंग दल ने विरोध जताया है और इसकी कड़ी आलोचना की है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: Srinagar आने से पहले पढ़ें ये खबर, कई रास्ते हुए बंद
दरअसल आप को बता दें कि रविवार को इल्तिजा मुफ्ती ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कहा था " यह सब देखकर भगवान राम भी अपना सिर शर्म से झुका लेंगे" । उन्होंने ये लिखा कि नाबालिग मुस्लिम लड़कों का सिर्फ इसलिए चप्पलों से पीटा जा रहा है क्योंकि उन्होंने 'राम' नाम लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने लिखा कि हिंदुत्व एक बीमारी है । जिस पर उनके इस बयान ने लाखों भारतीयों को भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
ये भी पढ़ेंः Srinagar में आग लगने से मचा हंड़कम्प, मौके पर पहुंची Fire Brigade की गाड़ियां
इल्तिजा के इस बयान पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने भारी आपत्ति जताई है , प्रशासन से उनके खिलाफ FIR करने की मांग की है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_21_349067239bbb.jpg)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here