J&K में सैनिकों का कड़ा पहरा, सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम
Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Jan, 2025 07:07 PM
स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है कि वे सुरक्षा बलों की तैयारियों में उनका साथ दें ताकि सभी सुरक्षित रहें और किसी भी खतरे से बचा जा सके।
कुलगाम: 76वें गणतंत्र दिवस के आयोजन के पहले जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है जिसके चलते संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। कुलगाम में सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया है। जिसके चलते वाहनों और लोगों की जांच की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः J&K को दहलाने की साजिश! , तो वहीं 'हैली' सेवा पर बड़ी खबर, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
यह सुरक्षा इसलिए बढ़ाई गई है ताकि गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई अप्रिय घटना न घटे। इन उपायों का उद्देश्य इलाके में शांति बनाए रखना और गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है। स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है कि वे सुरक्षा बलों की तैयारियों में उनका साथ दें ताकि सभी सुरक्षित रहें और किसी भी खतरे से बचा जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here