Edited By Neetu Bala, Updated: 12 Dec, 2025 02:38 PM

चीनी नागरिक 19 नवंबर को पर्यटक वीजा पर दिल्ली पहुंचा था।
श्रीनगर : लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में वीजा नियमों का उल्लंघन कर दाखिल हुए चीन के नागरिक हू कोंगताई को हांगकांग निर्वासित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि 29 वर्षीय हू को निर्वासित करने और काली सूची में डालने का निर्णय उसके मोबाइल फोन की फोरैंसिक जांच पूरी होने के बाद लिया गया क्योंकि वह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में रणनीतिक महत्व के स्थानों पर गया था।
अधिकारियों ने बताया, “पिछले सप्ताह यहां हिरासत में लिए गए चीन के नागरिक को 10 दिसंबर की शाम को हांगकांग निर्वासित करने के लिए दिल्ली भेज दिया गया है।” कोंगताई 19 नवंबर को पर्यटक वीजा पर दिल्ली पहुंचा था। पर्यटक वीजा के तहत उसे वाराणसी, आगरा, नई दिल्ली, जयपुर, सारनाथ, गया और कुशीनगर में बौद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा करने की अनुमति दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि 20 नवंबर को विमान से लेह हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उसने विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के काऊंटर पर पंजीकरण नहीं कराया। सेना की एक इकाई ने इंटरनैट पर असामान्य बातचीत देखी, जिसके बाद कोंगताई को हिरासत में लिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here