Srinagar: गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Edited By Neetu Bala, Updated: 16 May, 2024 04:24 PM

srinagar  visit of home minister amit shah in srinagar

शाह के आज देर शाम श्रीनगर पहुंचने की उम्मीद है और वे रात भर वहीं रुकेंगे।

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : गृह मंत्री अमित शाह के श्रीनगर दौरे की तैयारी में सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया गया है, खासतौर पर गुपकर क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया है। गृह मंत्री के आगमन पर संभावित मार्गों पर कड़ी निगरानी रखने के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Breaking News: उधमपुर के ग्रिड स्टेशन में लगी भयानक आग, मौके पर पहुंची Fire Brigade

सूत्रों ने बताया कि शाह के आज देर शाम श्रीनगर पहुंचने की उम्मीद है और वे रात भर वहीं रुकेंगे। सूत्रों ने बताया कि अपने पूरे प्रवास के दौरान, वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठकें करेंगे।" इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि गृह मंत्री शुक्रवार को रवाना होने वाले हैं। उनकी यात्रा क्षेत्र में चल रहे संसदीय चुनावों के साथ मेल खाती है, जिसमें बारामूला संसदीय क्षेत्र में 20 मई को चुनाव होने हैं, उसके बाद 25 मई को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे।

ये भी पढे़ंः Breaking News: कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ, सुरक्षा बलों ने मौके पर 2 को किया ढेर

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!