Edited By Neetu Bala, Updated: 16 May, 2024 01:38 PM
आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। स्टेशन के अंदर तेल का स्टॉक है और बड़े ट्रांसफार्मर भी रखे गए हैं।
उधमपुर ( मीर आफताब ) : उधमपुर जिले के बट्टल बल्लियां औद्योगिक क्षेत्र में एक ग्रिड स्टेशन में गुरुवार को आग लग गई। सूचना मिलने पर, दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। जानकारी देते हुए डीएसपी प्रह्लाद शर्मा ने कहा कि सूचना मिलते ही एस.एच.ओ. मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। स्टेशन के अंदर तेल का स्टॉक है और बड़े ट्रांसफार्मर भी रखे गए हैं।" इस खबर को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ, सुरक्षा बलों ने मौके पर 2 को किया ढेर
इससे पहले 15 मई को, वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार तड़के उधमपुर वन रेंज के बाली-तिर्शी ब्लॉक में भीषण आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि उधमपुर वन रेंज के बाली-तिर्शी ब्लॉक में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।