Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Jul, 2025 04:36 PM

पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और दस्ते ने क्रेन लेकर अलग-अलग महत्वपूर्ण क्षेत्रों का दौरा किया और अवैध तरीके से खड़े वाहनों को टो किया और जब्त कर थाने पहुंचाए।
पुंछ (धनुज) : पुंछ नगर के अलग-अलग हिस्सों में अवैध रांग पार्किंग के कारण लोगों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए बुधवार को यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर अवैध तरीके से खड़े वाहन क्रेन द्वारा उठाकर थाने पहुंचाए। बुधवार को डी.टी.आई. पवन सिंह की अध्यक्षता में यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और दस्ते ने क्रेन लेकर अलग-अलग महत्वपूर्ण क्षेत्रों का दौरा किया और अवैध तरीके से खड़े वाहनों को टो किया और जब्त कर थाने पहुंचाए।
ये भी पढ़ेंः J&K की Main Road पर लगा भारी जाम, प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर लगाया धरना
वहीं यातायात पुलिस ने लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान की स्थानीय निवासियों द्वारा प्रशंसा करते हुए इस अभियान को आगे भी चलाने का अनुरोध किया। वहीं इस विशेष अभियान की जानकारी देते हुए डी.टी.आई. पवन सिंह ने कहा लोगों की शिकायत मिल रही थी की अवैध तथा रांग पार्किंग के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है हमने कई बार लोगों को चेतावनी दी और चालान भी काटे परंतु फिर लोगों द्वारा वाहन खड़े कर दिए गए। आज हमने क्रेन द्वारा वाहन जब्त किए और लोगों को चेतावनी दी की नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here