Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Jul, 2025 07:16 PM

भारी बारिश से बढ़ सकता है नदी, नालों का जलस्तर, कुछ संवेदनशील इलाकों में अचानक बाढ़ की संभावना
जम्मू : जम्मू संभाग व अन्य आस-पास के कुछ पहाड़ी व मैदानी इलाकों में शनिवार को हल्की बारिश हुई। बारिश से लोगों को कुछ समय के लिए राहत मिली, लेकिन बाद में उन्हें उमस का सामना करना पड़। पिछले एक सप्ताह से बारिश के कारण जम्मू के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन शनिवार को जम्मू का 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य तापमाान से सिर्फ 1 डिग्री कम रहा। हालांकि जम्मू में दिनभर बादल छाए रहें लेकिन जम्मू के सभी इलाकों में बारिश न होने और तापमान में अधिक गिरावट न होने के कारण जम्मूवासियों को उमस से परेशान होना पड़ा।
होगी भारी बारिश
वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू में अगले कुछ दिनों के दौरान कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खराब मौसम को देखते हुए विभाग ने जम्मू में 6 जुलाई से 9 जुलाई तक Orange Alert जारी कर दिया है। इस दौरान जम्मू संभाग में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ स्थानों पर देर रात और सुबह के समय भारी बारिश की संभावना है। 10 जुलाई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश को सकती है।
वहीं श्रीगनर में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम गर्म रहेगा। साथ ही तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। 7 से 10 जुलाई के दौरान श्रीगनर के मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इस दौरान कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
भारी बारिश से बढ़ सकता है नदी, नालों का जलस्तर, कुछ संवेदनशील इलाकों में अचानक बाढ़ की संभावना
मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के दौरान जम्मू संभाग कई पहाड़ी व मैदानी इलाकों में कुछ समय के लिए भारी बारिश, बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। विभाग ने यात्रियों, पर्यटकों और आम जनता को सलाह दी है कि वे भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचें। विभाग ने कुछ संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़ आने की संभावना भी जताई है। इस दौरान भारी बारिश के कारण नदियों, नालों और स्थानीय नालों में जल स्तर में वृद्धि हो सकती है और जम्मू संभाग के कुछ निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। विभाग ने किसानों को इस अवधि के दौरान सिंचाई और अन्य कृषि कार्य स्थगित रखने की सलाह दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here