Edited By VANSH Sharma, Updated: 09 Jul, 2025 07:45 PM

गर्मी और उमस के इस मौसम में कश्मीर के लोगों की परेशानियाँ बढ़ने वाली हैं।
जम्मू डेस्क: गर्मी और उमस के इस मौसम में कश्मीर के लोगों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं। कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KPDCL) ने बताया है कि श्रीनगर, कुपवाड़ा और गांदरबल जिलों के कुछ इलाकों में तय तारीखों पर कुछ समय के लिए बिजली बंद रहेगी। ऐसा सीवरेज सिस्टम, सड़क बनाने और दूसरे विकास कार्यों की वजह से किया जा रहा है।
श्रीनगर में बिजली बंद का शेड्यूल:
12, 15 और 19 जुलाई को श्रीनगर के डॉ. अली जान रोड और वानगनपोरा लिंक रोड (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास) में काम होगा। इसके कारण सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मिस्कीन बाग, रोजबाल, हज़ारीबाग, कोंडेबल, हसनाबाद, जोगी लंकर, पलपोरा, संगम, जेएलएनएम अस्पताल, फतेहकदल, खयाम, खानकाही मोहल्ला, जमालट्टा, नवाबाज़ार, ज़ैनाकदल, फिरदौस कॉलोनी, ज़लदागर, नवहट्टा, नवा कदल, एमआर गंज, ज़ाडीबल, काकसराय और आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
कुपवाड़ा में बिजली बंद का शेड्यूल:
10 और 14 जुलाई को रफियाबाद–कुपवाड़ा–चौकीबल–तंगधार हाईवे पर सड़क निर्माण के कारण 33KV की कुपवाड़ा हॉट लाइन बंद रहेगी। इसके चलते सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक ड्रगमुल्ला, आरमपोरा, कुपवाड़ा टाउन, बातरगा, गुलगाम, DC ऑफिस कॉम्प्लेक्स और आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
गांदरबल और बांदीपोरा में बिजली बंद का शेड्यूल:
13 से 22 जुलाई के बीच रिंग रोड परियोजना के तहत बिजली लाइनों को शिफ्ट करने का काम होगा। इस कारण कई 33KV लाइनें बंद रहेंगी।
- बडामपोरा–वांगीपोरा टैप लाइन: बटविना, वांगीपोरा और नौगाम के बिजली स्टेशन 15, 19 और 22 जुलाई को बंद रहेंगे। इसका असर बटविना, नौगाम, वांगीपोरा, ज़ज़ना, अहन, वासकुरा, खरबाग, सुंबल, नेसबल और आसपास के इलाकों पर पड़ेगा। बिजली सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक नहीं रहेगी।
- बडामपोरा–आर्मी हकबारा लाइन: हकबारा, हाजिन, मदवान और आर्मी के बिजली स्टेशन 15, 19 और 22 जुलाई को बंद रहेंगे। इसका असर हाजिन, प्रेंग, मदवान, बानयारी, हकबारा, चंदरगीर और पास के इलाकों पर पड़ेगा। बिजली सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक नहीं रहेगी।
- बडामपोरा–लार तुलमुल्ला लाइन: लार और तुलमुल्ला के बिजली स्टेशन 13, 17 और 21 जुलाई को बंद रहेंगे। इससे लार, तुलमुल्ला, रेपोरा, वटलार, वालीवार, डेंजरपोरा, लारसुन और आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। बिजली सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक नहीं रहेगी।
कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KPDCL) ने लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि जैसे ही काम पूरा होगा, बिजली आपूर्ति फिर से शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों ने जनता से इस दौरान धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here