वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, RTO ने दिए ये निर्देश

Edited By Sunita sarangal, Updated: 15 Jan, 2025 06:07 PM

series of high impact road safety initiatives organised in basohli

वहीं लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस बसोहली में एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

बसोहली(सुशील सिंह): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आर.टी.ओ. कठुआ ने पुलिस टीम, स्वास्थ्य विभाग और यातायात पुलिस के सहयोग से सुरक्षित व जिम्मेदार सड़क उपयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बसोहली में उच्च प्रभाव वाली सड़क सुरक्षा पहल की एक सीरीज आयोजित की।

यह भी पढ़ेंः Breaking : National Highway पर घटा दर्दनाक हादसा, 5 ने मौके पर ही तोड़ा दम 

इस दौरान रामेष्ट ट्विंकलिंग स्टार पब्लिक स्कूल, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बसोहली और अन्य जगहों पर वाहन चालकों और विद्यार्थियों को यातायात नियमों और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया। इसके साथ उन्हें एक गंभीर सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा लेने के लिए भी प्रेरित किया।

यह भी पढ़ेंः Big Breaking : राजौरी में रहस्यमयी मौतों को लेकर रिपोर्टों में हुआ चौंका देने वाला खुलासा, पढ़ें अब तक की Update

वहीं लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस बसोहली में एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यहां पर वाहन चालकों और अन्य मौजूद लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसमें उनके नेत्रों की, बी.पी. की, शुगर लेवल और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की। इस अवसर पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में ड्राइवर के स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया गया। ये प्रभावशाली गतिविधियां सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए आर.टी.ओ. कठुआ की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

यह भी पढ़ेंः यात्री ध्यान दें! Vaishno Devi सहित Jammu जाने में होगी मुश्किल, कई Trains हुईं रद्द

विद्यार्थियों और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि अगर सभी नियमों का पालन करेंगे तो सड़क हादसों में भी यकीनन तौर पर कमी आएगी। अधिकारियों ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल न करें, ओवरलोडिंग न करें और वाहन की गति भी धीमी रखें।

यह भी पढ़ेंः Kashmir जाना हुआ आसान, जल्द मिलेंगी 2 और Vande Bharat Trains, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!