Edited By Sunita sarangal, Updated: 17 Apr, 2025 10:37 AM

जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर देवांश यादव ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
जम्मू/कटरा(तनवीर सिंह/अमित शर्मा): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में भी तूफान ने दस्तक दे दी है। इसी के चलते तूफान और बारिश जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई।
जम्मू में कल रात हुई तेज बारिश और तूफान के चलते जम्मू के कई जगहों पर भारी तबाही हुई। कहीं मोबाइल टावर गिरा नजर आया तो कहीं कपड़े गिरे नजर आए। इस दौरान माता वैष्णो देवी कटरा में स्थित भैरों घाटी में भी देर रात भारी तूफान का मंजर देखने को मिला।
यह भी पढ़ेंः जरा संभल कर! Mata Vaishno Devi जाने वाले भक्तों के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत
बताते चलें कि कई जगहों पर गाड़ियों के ऊपर पेड़ तक गिरे हुए नजर आए। इसी के साथ-साथ जम्मू सचिवालय की दीवार भी गिरी नजर आई। जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर देवांश यादव ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। सुबह-सुबह पंजाब केसरी के टीम ने जम्मू के विभिन्न एरिया का किया दौरा और जहां-जहां नुकसान हुआ वहां का जायजा लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here