Punjab के बाद अब J&K में चमकेगा AAP का सिक्का... जीत के लिए बढ़ाया कदम

Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Apr, 2025 02:40 PM

after punjab now aap s coin will shine in j k big preparations for victory

अब जम्मू-कश्मीर में भी आम आदमी पार्टी का सिक्का चमक सकता है।

जम्मू/श्रीनगर : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में है, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर में भी आम आदमी पार्टी का सिक्का चमक सकता है। इस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में डोडा से जीत हासिल की थी। अब सत्ताधारी नैशनल कांफ्रैंस (नैकां) की गठबंधन सहयोगी आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी उप-चुनाव के दौरान घाटी की बड़गाम विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। 

ये भी पढ़ेंः  J&K: खाली जमीन पर Punjab से आए लोग कर रहे अवैध कब्जा, हालात बने तनावपूर्ण

पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख एवं डोडा से विधायक मेहराज मलिक ने कहा कि उनकी पार्टी बड़गाम विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के हाल ही में हुए चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल एवं बड़गाम से चुनाव लड़ा तथा दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने अपनी पारंपरिक गांदरबल सीट को अपने पास रखते हुए बड़गाम सीट से त्यागपत्र दे दिया था तथा यह सीट खाली होने बाद चुनाव जरूरी हो गए थे। बड़गाम से चुनाव लड़ने के विषय पर मलिक ने कहा कि उनकी पार्टी सीट जीतने के लिए चुनाव लड़ेगी।

ये भी पढ़ेंः  OMG ! पालतू कुत्ते के साथ नगर निगम का ऐसा सलूक ... जमकर हंगामा

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!