Edited By Sunita sarangal, Updated: 16 Apr, 2025 04:47 PM

इस संबंध में जानकारी देते हुए यात्रियों ने बताया कि वह मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए ट्रेन से सफर कर पहुंचे थे।
कटड़ा: देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन से सफर करते हुए मां भगवती के दरबार में नमन के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। पर हैरत है कि जम्मू-कश्मीर के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर पानी की किल्लत है। पीने के पानी के लिए यात्रियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। स्टेशन परिसर पर पानी न होने के चलते माता भगवती के दर्शनों को आए श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्टेशन परिसर में कार्य करने वाले रेलवे कर्मचारी भी परेशान हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu में माहौल तनावपूर्ण, प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हुई झड़प
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन परिसर में पिछले 4 दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प है। सूत्रों की मानें तो स्टेशन परिसर को पंपिंग करने वाली दोनों मोटरें खराब पड़ी हैं जिस कारण झज्जर नाले से पंपिंग नहीं हो पा रही है।
यह भी पढ़ेंः Train में सफर करने वालों की लगी मौज, अब नहीं होगी पैसों की कमी
इस संबंध में जानकारी देते हुए यात्री आलोक कुमार, सुनीता देवी, सुदर्शना, सुभाष चंद्र आदि ने बताया कि वह मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए ट्रेन से सफर कर पहुंचे थे। पर कटड़ा स्टेशन पर पहुंचते ही उन्हें पीने के पानी की सुविधा नहीं मिल पाई। उन्होंने बताया कि पानी की किल्लत के चलते उन्हें शौचालय तक जाने में काफी परेशानी आ रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन को मां वैष्णो देवी की यात्रा हेतु ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः हाय गर्मी! Jammu Kashmir में लोगों को कब मिलेगी राहत, पढ़ें Weather Update
इस संबंध में रेलवे के सीनियर डी.सी.एम. जम्मू उचित सिंगल से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here