Samba News: चालक सहित पुली से नीचे गिरा Truck, उड़े परखच्चे

Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Apr, 2025 02:43 PM

road accident in samba truck blown to pieces

यह घटना उस समय हुई जब ट्रक में सवार चालक दिल्ली से सामान लोड करके कश्मीर की ओर जा रहा था।

सांबा ( अजय ) :  सांबा मानसर मार्ग पर नड बाजार में एक बड़ा हादसा घटित हुआ जब एक ट्रक सड़क किनारे स्थित पुली के नीचे जा गिरा। यह घटना उस समय हुई जब ट्रक में सवार चालक दिल्ली से सामान लोड करके कश्मीर की ओर जा रहा था।

ये भी पढ़ेंः   बंद हो जाएगा 500 रुपए का नोट !... RBI जारी करने जा रहा नए Note

जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रक नड बाजार के पीछे पहुंचा, चालक ने इसे रोकने का प्रयास किया। हालांकि, जब चालक ने ट्रक को पीछे करने का प्रयास किया, तभी वह पुली के नीचे गिर गया। यह घटना काफी गंभीर रही, लेकिन चालक अपनी सूझबूझ के चलते शीशा तोड़कर बाहर निकलने में सफल हो गया। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Train से Srinagar की पहली उड़ान... यहां पढ़ें Ticket Booking से लेकर किराए की जानकारी

अभी ट्रक पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और घटना की जांच जारी है।

ये भी पढ़ेंः  Amit Shah का जम्मू-कश्मीर दौरा:  Amarnath Yatra सहित कई जरूरी मुद्दों पर होगी बैठक

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!