Edited By VANSH Sharma, Updated: 13 Jan, 2026 05:23 PM

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है।
श्रीनगर (मीर आफताब): गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है। इसी कड़ी में खोटिबाग पुलिस स्टेशन ने सीआरपीएफ की 132वीं बटालियन के साथ मिलकर मंगलवार को श्रीनगर के कई इलाकों में संयुक्त तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया।
अधिकारियों के अनुसार, आगामी राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए यह अभियान एहतियाती सुरक्षा उपायों के तहत किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने निर्धारित स्थानों पर पैदल राहगीरों की तलाशी ली और वाहनों की सघन जांच की, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकना और शहर की समग्र सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस नजदीक आने के साथ ही श्रीनगर के विभिन्न हिस्सों में ऐसे चेकिंग अभियानों में और तेजी लाई जा रही है।
अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि चेकिंग के दौरान सुरक्षा बलों का सहयोग करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सभी कदम एहतियाती हैं और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here