Jammu में सिक्योरिटी एजेंसियां Alert पर, इन गाड़ियों पर लिया जा रहा सख्त Action
Edited By Neetu Bala, Updated: 28 Jun, 2025 02:37 PM

कुछ गाड़ियों के तो चालान भी कटेंगे और कुछ गाड़ियों के कागज भी जपत किए गए।
जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। उसी के चलते सिक्योरिटी एजेंसियां अलर्ट पर हैं। वहीं अगर हम बात करें जम्मू की तो जम्मू में भी सिक्योरिटी एजेंसी के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस भी अलर्ट पर है। आज जम्मू के डोगरा चौक में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक नाका लगाया गया, जिसमें गाड़ियों की चैकिंग की गई। जिन गाड़ियों में स्टीरियो लगे हैं या जिनके डॉक्यूमेंट पूरे नहीं है उनके ऊपर कार्रवाई की गई। कुछ गाड़ियों के तो चालान भी कटेंगे और कुछ गाड़ियों के कागज भी जपत किए गए।
ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra से पहले J&K ट्रैफिक पुलिस की Advisory, जानें क्या-क्या रहेगी Timing
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here