Red Alert! उफान पर सूर्यपुत्री तवी... जल्दी से Safe जगह पर पहुंचे लोग

Edited By Kamini, Updated: 03 Sep, 2025 03:41 PM

red alert suryaputri tawi

जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश तेज बारिश के चलते सूर्यपुत्री तवी उफान पर है।

जम्मू (तनवीर सिंह) : जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश तेज बारिश के चलते सूर्यपुत्री तवी उफान पर है। इसी बीच चौथे पुल के बंद होने की सूचना मिली है। जम्मू संभाग में लगातार भारी बारिश हो रही है। वहीं अगर हम बात करें तो जम्मू में पिछले मंगलवार को हुई भारी बारिश के चलते जम्मू के चौथे पुल के आगे से किनारा बह गया। इस कारण चौथे पुल को बंद कर दिया गया था।

PunjabKesari

वहीं अगर हम बात करें इंडियन आर्मी ने 12 घंटे के अंदर पुल को तैयार किया लेकिन जिस तरह से सोमवार शाम से बारिश हो रही है उसके बाद जम्मू सूर्यपुत्री तवी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है। इसके बाद इंडियन आर्मी ने चौथे पुल के ऊपर यातायात को बंद कर दिया है। वही एसएसपी ट्रैफिक फारूक केसर भी मौके पर पहुंचे और मीडिया से की बात है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि, जम्मू सूर्यपुत्री तवी के उफान पर होने के चलते सरकार ने रेड अलर्ट कर दिया है। वहीं अगर हम बात करें तवी के किनारे गुज्जर नगर और निक्की तवी के इलाके  के किनारे रह रहे विक्रम चौक की तरफ 150 मीटर तक रह रहे लोगों को मकान खाली करके कहीं सेफ जगह जाने के लिए बोल दिया गया है। वहीं अगर हम बात करें NDRF की टीम और SDRF की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। SDRF की टीम और जम्मू कश्मीर पुलिस तवी के किनारे जाकर अनाउंसमेंट करके लोगों को सेफ जगह जाने के लिए कर रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!