माइनिंग दफ्तर के बाहर हुआ जमकर हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला
Edited By Sunita sarangal, Updated: 14 Nov, 2024 11:21 AM

उनका कामकाज भी ठप्प है और ऐसे में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
सांबा(अजय): जिला सांबा में माइनिंग दफ्तर के बाहर टिप्पर यूनियन के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग का एक अधिकारी रात के समय टिप्पर मालिको को तंग करके उनका सामान तक ले जाता है और अपनी धौंस जमा रहा है।
यह भी पढ़ें : Jammu में ठंड की Entry, इस इलाके में छाया घना कोहरा
सुबह दर्जनों टिप्पर यूनियन के सदस्य माइनिंग दफ्तर के बाहर पहुंचे और जमकर उस अधिकारी के साथ बहसबाजी की। इस दौरान जिला माइनिंग अधिकारी ने सबको शांत किया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। यूनियन ने कहा कि पिछले ढाई साल से माइनिंग बंद है। उनका कामकाज भी ठप्प है और ऐसे में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here