J&K : पुलिस की नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

Edited By VANSH Sharma, Updated: 01 May, 2025 03:13 PM

police takes strict action against drugs

जम्मू पुलिस की यह सख्त कार्रवाई यह दिखाती है कि वे नशे के खिलाफ बिल्कुल भी समझौता नहीं कर रहे।

जम्मू : नशे के सौदागरों पर सख्ती दिखाते हुए और समाज से नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से, जम्मू पुलिस, साउथ ज़ोन ने थाना चन्नी हिम्मत की हद में रहने वाले एक कुख्यात नशा तस्कर को PIT-NDPS कानून के तहत गिरफ्तार किया और उसे जिला उधमपुर की जेल में भेज दिया है। यह गिरफ्तारी थाना चन्नी हिम्मत की टीम ने एसएचओ इंस्पेक्टर शरीक भट की अगुवाई में, एसडीपीओ सिटी ईस्ट और एसपी सिटी साउथ की देखरेख में की।

गिरफ़्तार तस्कर का नाम राजन सिंह उर्फ राहुल जम्वाल, पुत्र रमेश सिंह जम्वाल, निवासी चन्नी रामा, तहसील बहू, जिला जम्मू है। इसे PIT-NDPS एक्ट के तहत डिविज़नल कमिश्नर जम्मू से विधिवत हिरासत आदेश लेकर गिरफ्तार किया गया और बाद में जिला उधमपुर की जेल में बंद किया गया है। अपराधी पर पहले भी थाना बहू किला, में  FIR नंबर 65/2020 (धारा 8/21/22 NDPS एक्ट) , FIR नंबर 62/2022 (धारा 8/21/29 NDPS एक्ट) और थाना चन्नी हिम्मत में FIR नंबर 171/2024 (धारा 8/21/22 NDPS एक्ट) के तहत मामले दर्ज है।

PunjabKesari

गिरफ्तार होने के बावजूद यह आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और लगातार स्थानीय युवाओं को नशा बेचकर गलत तरीके से पैसे कमाने में लगा रहा। बार-बार कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी यह अपराध करता रहा। इसी वजह से इसे रोकने के लिए PIT-NDPS कानून के तहत सख्त कार्रवाई की गई। डोज़ियर बनाकर डिविज़नल कमिश्नर को भेजा गया और उनकी संतुष्टि के बाद हिरासत का आदेश जारी किया गया।

यह कार्रवाई जम्मू पुलिस, साउथ ज़ोन की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसका मकसद पूरे इलाके से नशे के नेटवर्क को खत्मकरना है। इस अभियान के तहत 8 नशा तस्करों की संपत्तियां, जिनकी कुल कीमत ₹3,02,35,410 है, कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त की गई हैं। 180 से ज़्यादा लोगों को नशा तस्करी और इससे जुड़े मामलों में गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों की हिस्ट्रीशीट और व्यक्तिगत फाइलें तैयार की गई हैं ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

जम्मू पुलिस की यह सख्त कार्रवाई यह दिखाती है कि वे नशे के खिलाफ बिल्कुल भी समझौता नहीं कर रहे और इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबंध हैं। जम्मू पुलिस, साउथ ज़ोन नागरिकों से अपील करती है कि वे नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

205/2

19.2

Mumbai Indians are 205 for 2 with 4 balls left

RR 10.68
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!