Edited By Neetu Bala, Updated: 17 Apr, 2025 12:41 PM

हीरानगर के नए एसडीएम फुलौल सिंह ने पदभार संभालते ही प्रशासनिक सक्रियता और अनुशासन का एक नया उदाहरण पेश किया है।
हीरानगर ( लोकेश ) : हीरानगर के नए एसडीएम फुलौल सिंह ने पदभार संभालते ही प्रशासनिक सक्रियता और अनुशासन का एक नया उदाहरण पेश किया है। महज एक हफ्ते में जहां उन्होंने विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया, वहीं अब वे खुद मैदान में उतरकर एसडीएम कार्यालय की सफाई करते नजर आए।
सूट-बूट और आंखों पर चश्मा पहने जब अधिकारी हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान में जुटे दिखे, तो कर्मचारी भी हैरान रह गए। नगर परिषद और राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को एकत्र कर उन्होंने कार्यालय परिसर में व्यापक सफाई अभियान चलाया। विशेष बात यह रही कि एसडीएम स्वयं कई घंटों तक झाड़ू लेकर सफाई करते रहे और सभी को स्वच्छता का संदेश दिया।
साफ-सुथरा प्रशासन और सार्वजनिक अनुशासन स्थापित करने की उनकी मंशा इससे साफ झलकती है। पदभार संभालने के बाद से ही एसडीएम फुलौल सिंह ने हीरानगर में कई स्थानों पर औचक निरीक्षण किए हैं और लापरवाह कर्मचारियों को फटकार भी लगाई है।
सिर्फ सफाई ही नहीं, बल्कि नशे के खिलाफ भी एसडीएम ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने गत दिवस ही हीरानगर बाजार में गुटका और सिगरेट बेच रहे दुकानदारों के पास से नशीले पदार्थ जब्त किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हीरानगर में किसी भी प्रकार की नशीली वस्तु की बिक्री या सेवन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here