Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Apr, 2025 03:13 PM

आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं
जम्मू डेस्क : 22-4-2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मां वैष्णो देवी की यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी को दर्ज किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन मां वैष्णो देवी की यात्रा के लिए 30000 से 35000 के मध्य श्रद्धालु मां के चरणों में हाजिरी लगा रहे थे अब इनकी संख्या कम होकर 12000 से 15000 के मध्य पहुंच गई है। आप को बता दें कि हलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं, जिसके चलते ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में वैष्णो देवी यात्रा में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ेंः थर थर कांप रहा Pakistan...सेना की कार्रवाई का डर, पढे़ं क्या बोले पाकिस्तान के मंत्री
दूसरी और भवन मार्ग पर कार्यरत मजदूरों में से लगभग 30% से 40% मजदूर अपने घरों की ओर लौट चुके हैं। जैसे-जैसे यात्रा की स्थिति में कमी आ रही है, वैसे-वैसे इन मजदूरों का अपने घरों की ओर प्रस्थान जारी है। मजदूरों की वापसी का सिलसिला बढ़ रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार जहां मां वैष्णो देवी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही है कटरा के बाजारों व यात्रा मार्ग पर यात्रियों की कमी के चलते रौनक कम हो गई है, दूसरी और श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर कई यात्री अपनी यात्रा कैंसिल करवा चुके हैं और लगातार एडवांस बुकिंग कैंसिल करवाने का सिलसिला जारी है। हालांकि प्रशासन द्वारा यहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है और लोगों की सुरक्षा के लिए कई प्रबंध किए गए हैं व चप्पे-चप्पे पर सैनिकों को तैनात किया गया है व ड्रोन व सीसीटीवी की सहायता से क्षेत्र की पूरी निगरानी रखी जा रही है, इसके बावजूद यात्री सहमे हुए हैं और यहां आने से कतराने लगे हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K: 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, Students यहां से देखें अपना Result
वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्ध जैसी स्थिति ने अनेक लोगों में असमंजस और चिंता पैदा कर दी है, हालांकि सरकार और संबंधित प्राधिकरण श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं और यात्रा को सुरक्षित बनाने के प्रयास कर रहे हैं। विशेषकर मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है। परंतु जिस तरह से दोनों देशों के बीच हालात बने हुए हैं फिलहाल मां वैष्णो देवी की यात्रा करने को लेकर श्रद्धालु डरे हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here