Edited By VANSH Sharma, Updated: 01 May, 2025 06:35 PM

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत कड़ी कार्रवाई की।
जम्मू (तनवीर सिंह) : ऑपरेशन कामधेनु के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने उप-मंडल नगरोटा में दो अलग-अलग पशु तस्करी की कोशिशों को नाकाम किया। इस दौरान पुलिस ने कुल 36 मवेशियों को बचाया और एक गाड़ी को जब्त किया है।
पहली घटना में, झज्जर कोटली थाना की पुलिस टीम ने पंझाल इलाके में एक नाका (जांच चौकी) पर जेके02डीबी/1712 नंबर की एक लोड कैरियर गाड़ी को रोका। जांच करने पर उसमें 11 मवेशी बिना किसी वैध दस्तावेज के ठूंसे हुए पाए गए। ड्राइवर मौके से भाग गया लेकिन पुलिस ने मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला और गाड़ी जब्त कर लिया है।
दूसरी कार्रवाई में, मनवाल पुलिस चौकी की टीम ने धार रोड, उधमपुर के रास्ते श्रीनगर ले जाए जा रहे 25 मवेशियों को पकड़ा। नधाल मनवाल इलाके में पुलिस ने शक के आधार पर इन लोगों को रोका, लेकिन वे जिला मजिस्ट्रेट की कोई अनुमति नहीं दिखा पाए। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी मवेशियों को बचा लिया, हालांकि तस्कर मौके से भाग निकले।
कुल मिलाकर, 36 मवेशियों को बचाया गया और एक गाड़ी को जब्त किया गया है। झज्जर कोटली थाने में एफआईआर नंबर 54 और 55/2025 दर्ज की गई हैं, जो धारा 223 बीएनएस और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत हैं। मामले की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों ने जम्मू पुलिस की इस सख्त और सतर्क कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि इससे कानून व्यवस्था और पशु संरक्षण को मजबूत बल मिलता है।